
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show: मुंबई : कपिल शर्मा का शो एक बार फिर क्रिकेट और कॉमेडी के फुल डोज के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है। इस बार शो के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार्स भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा कपिल शर्मा के मंच पर मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं। खास बात यह रही कि अपने ‘गंभीर’ व्यक्तित्व के लिए मशहूर गौतम गंभीर इस बार पूरी तरह हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा गंभीर से पूछते हैं कि क्या आज मस्ती की परमिशन है, जिस पर गंभीर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं “मुझे खुद इनसे (खिलाड़ियों से) परमिशन लेनी पड़ती है।” यह जवाब सुनकर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है।
The Great Indian Kapil Show: प्रोमो में ऋषभ पंत, चहल और अभिषेक शर्मा खुलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा खिलाड़ियों से मजेदार सवाल पूछते हैं जैसे “टीम में जीजा कौन है जो हमेशा शिकायत करता रहता है?” इस पर ऋषभ पंत झट से जवाब देते हैं “मोहम्मद शमी!” वहीं गंभीर मजाक में जोड़ते हैं, “वो जीजा दो साल से घर नहीं आए हैं।”
The Great Indian Kapil Show: एक और मजेदार पल तब आता है जब कपिल शर्मा ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात करते हुए कहते हैं, “जब मैच ऊपर-नीचे होता है तो माहौल कैसा रहता है?” इस पर खुद गंभीर जवाब देते हैं “जब शो अच्छा ना जा रहा हो, तो आपका हाल कैसा होता है?” ये ताज़ा अंदाज देख फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं “गंभीर भी हो सकते हैं हंसी के खिलाड़ी!”
The Great Indian Kapil Show: यह मस्ती से भरपूर एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। क्रिकेट और कॉमेडी के फैंस के लिए यह एपिसोड एक शानदार तोहफा साबित होने वाला है, जिसमें मैदान के सितारे स्टेज पर हंसी के फायरवर्क्स करते नजर आएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.