
Meta Threads
Meta Threads : नई दिल्ली। Meta ने अपने इंस्टाग्राम-स्पिनऑफ ऐप Threads में वह फीचर जोड़ दिया है जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था Direct Messaging (DM)। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है कि जुलाई के पहले सप्ताह से दुनिया भर के अधिकांश यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।अब तक Threads यूजर्स को मैसेजिंग के लिए इंस्टाग्राम पर स्विच करना पड़ता था, लेकिन अब वे सीधे Threads ऐप के भीतर ही निजी बातचीत कर सकेंगे।
क्या-क्या कर सकेंगे यूजर्स: शुरुआती फीचर्स
Meta ने फिलहाल DM के बेसिक वर्जन को पेश किया है, जिसमें यूजर्स को मिलेंगे ये विकल्प:
- वन-ऑन-वन प्राइवेट चैट
- इमोजी से रिएक्शन
- चैट म्यूट करने का विकल्प
- स्पैम मैसेज को रिपोर्ट करने की सुविधा
Meta का कहना है कि आने वाले समय में इसमें ग्रुप चैट्स, मैसेज फिल्टर और एडवांस मैसेज कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे बिलकुल इंस्टाग्राम की तरह।
किन्हें नहीं मिलेगा यह फीचर अभी
Meta ने फिलहाल इस फीचर को 18 साल या उससे अधिक उम्र के यूजर्स के लिए ही एक्टिव किया है। इसके अलावा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूरोपियन यूनियन (EU) में अभी यह रोलआउट नहीं किया गया है। साथ ही, DM फिलहाल केवल उन्हीं यूजर्स के बीच संभव होगा जो Instagram पर म्यूचुअल फॉलोअर्स हैं।
क्या है प्राइवेसी का मामला
ध्यान देने वाली बात यह है कि Threads में आने वाला यह मैसेजिंग फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होगा। Threads के प्रवक्ता Alec Booker ने बताया कि, “फिलहाल DM को एन्क्रिप्टेड नहीं रखा गया है, लेकिन यूजर फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार होते रहेंगे।”
नया विज़ुअल फीचर भी हुआ लॉन्च
Meta ने Threads में एक नया फीचर “Highlighter” भी जोड़ा है, जो ट्रेंडिंग और चर्चित पोस्ट्स को For You फीड में हाइलाइट करेगा। इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर बातचीत और एंगेजमेंट के लिए प्रोत्साहित करना है।
Threads को Instagram से अलग पहचान देने की तैयारी
Meta अब यूरोप में कुछ नई सुविधाएं टेस्ट कर रहा है, जैसे:
- Facebook लॉगिन या केवल Threads अकाउंट से लॉगिन की सुविधा
- बिना लॉगिन किए वेब ब्राउज़िंग का विकल्प
इनका मकसद है कि Threads को इंस्टाग्राम से पूरी तरह स्वतंत्र और अलग पहचान दी जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.