
तलवारें और डंडे चले, भोपाल में दो गुटों के बीच झड़प, 6 घायल.....
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी, जब पार्किंग विवाद के चलते दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई। पुरानी गल्ला मंडी में हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़कों पर उतरे। पथराव के साथ हुई इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारकर दोनों पक्षों को अलग किया।
जानकारी के अनुसार, यह झड़प दो दिन पहले हुई गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद का परिणाम थी। उस समय पुलिस में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। मंगलवार को जब आरोपी पुनः मुहल्ले में आया तो दूसरा पक्ष भड़क उठा और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारों के साथ संघर्ष शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग सड़क पर तलवारें और लाठी-डंडे लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के जरिए अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.