
Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने बंद किया केस, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट...
मुंबई: Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले की जांच बंद कर दी है और अपनी क्लोजर रिपोर्ट में बताया कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं। इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है।
Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई की रिपोर्ट में क्या कहा गया?
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर की मौत में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि सुशांत ने खुद अपनी जान ली थी। इससे पहले, सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसों का गबन करने का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में ऐसे किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई।
Sushant Singh Rajput Case: परिवार ने जताई नाराज़गी
इस फैसले से सुशांत के पिता के.के. सिंह नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सच्चाई सामने आएगी, लेकिन सीबीआई ने समय पर सही काम नहीं किया। सुशांत की मौत के बाद से ही उनके परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया था और लगातार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।
Sushant Singh Rajput Case: 14 जून 2020 को हुई थी मौत
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई के कूपर अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था। मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस ने की थी, जिसके बाद इसे सीबीआई को सौंप दिया गया।
Sushant Singh Rajput Case: रिया पर लगे थे गंभीर आरोप
सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, सीबीआई की रिपोर्ट ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत का फिल्मी सफर
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘काई पो चे’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी।
सीबीआई के इस फैसले के बाद सुशांत के चाहने वालों में एक बार फिर निराशा है, लेकिन यह मामला अब कानूनी रूप से खत्म हो गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.