
सुहेला मामला
Suhela case: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला कस्बे में एक किसान के साथ हुई क्रूर मारपीट की घटना में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में शामिल दो पुलिस आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक आरोपी विजय साहू को हिरासत में लिया गया है। उस पर मुख्य आरोपियों को फरार करने और संरक्षण देने का आरोप लगा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। अभी चार मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं।
Suhela case: अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई
शनिवार को प्रशासन ने मुख्य आरोपी और राइस मिल मालिक रौनक अग्रवाल की “एकता एग्रो राइस मिल” पर कड़ा एक्शन लिया। तहसीलदार की मौजूदगी में शासकीय जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। जांच में सामने आया कि रौनक ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करवाया था।
क्या है घटना का पूरा सच?
यह दिल दहला देने वाली घटना 1 अप्रैल को हुई, जब एक किसान गांव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता देखकर घर लौट रहा था। तभी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने उसका अपहरण कर अपने घर ले गए। वहां करीब एक घंटे तक उसे लात-घूसों, चप्पलों और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। बेहोश होने पर उसे मृत समझकर छोड़ दिया गया। परिजनों ने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी, लेकिन आरोपियों ने नहीं सुनी।
Suhela case: चार दिन बाद आई होश
गंभीर हालत में किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार दिन बाद उसे होश आया। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज की और गांव के प्रतिनिधियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी को चोटों के निशान दिखाए।
आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। साथ ही, घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की गहन जांच भी जारी है। जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.