
Share Market Update : रुझानो से शेयर मार्केट धड़ाम....वीडियो वायरल
मुंबई/नई दिल्ली: शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को सकारात्मक शुरुआत की और हरे निशान में खुला। हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और बाजार जल्द ही लाल निशान में चला गया। पिछले हफ्ते भारी गिरावट का सामना करने वाले निवेशकों के लिए दिन की शुरुआत उम्मीद भरी रही, लेकिन यह राहत क्षणभंगुर साबित हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 429.31 अंकों की बढ़त के साथ 73,627.41 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी में भी 130 अंकों की उछाल देखी गई और यह 22,254.70 अंक तक गया। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों सूचकांकों में गिरावट शुरू हो गई और ये नकारात्मक दायरे में आ गए।
इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 87.31 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते शुक्रवार को 11,639.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। दूसरी ओर, वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई और ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर अब आगे आने वाले आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर टिकी है।