
रुपया 87 के पार धड़ाम हुआ शेयर बाजार : देश को कैसे लगा धोबिया पछाड़ वाला झटका
एशियन न्यूज बिजनेस डेस्क। रुपया 87 के पार, धड़ाम हुआ शेयर बाजार : देश में आम बजट पेश होने के बाद वाले पहले कारोबारी दिन से फजीहत शुरू हो गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जहां रुपया मुंह के बल 87 से भी नीचे जा गिरा।
वहीं शेयर बाजार ने भी जोरदार गोता लगा दिया। देश के आम बजट 2025 के बाद पहले कारोबारी दिन जहां एक ओर शेयर बाजार तगड़ा गोता लगाया, तो वहीं भारतीय रुपए ने भी गिरने का नया रिकॉर्ड बना डाला।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87 के पार निकल गया तो वहीं बीएनएक्स 700 अंक से ज्यादा फिसल गया इसे देखते हुए एनएसई और निफ्टी भी 250 अंक टूट गया। यानि देश को एक दिन में ही धोबिया पछाड़ का डबल झटका लगा है।
रुपया 87 के पार, धड़ाम हुआ शेयर बाजार : रुपए की सबसे बड़ी गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। बजट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को करेंसी मार्केट ओपन होने के कुछ ही देर बादभारतीय मुद्रा यानि रुपया पहली बार औंधे मुंह गिर कर 87 के स्तर के पार चला गया।
बात करें शुरुआती कारोबार की तो रुपया 67 पैसे टूटकर 87.29 प्रति डॉलर के अब तक के निम्नतम स्तर पर था। इससे पूर्व रुपया बीते सप्ताह शुक्रवार को 86.61 के लेवल पर क्लोज हुआ था।
रुपया 87 के पार, धड़ाम हुआ शेयर बाजार
अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं रुपये की गिरावट
दरअसल भारतीय मुद्रा यानि रुपए का इस कदर औंधे मुंह गिरना एक बड़ी चिंता का कारण है। डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है। किसी भी देश की मुद्रा में गिरावट न सिर्फ सरकार पर, बल्कि वहां की जनता पर भी विपरीत असर डालती है।
कमजोर रुपये का कैसे पड़ता है असर?
अगर किसी भी देश की करेंसी के कमजोर होने के कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। भारतीय मुद्रा रुपये में गिरावट को ही देखें, तो रुपया गिरता है, तब आयात महंगा हो जाया करता है।
असल में होता ये है कि सरकार को विदेशों से सामान खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इससे देश में महंगाई बढ़ने का ख़तरा भी बढ़ जाता है। अब आप इसे ऐसे समझें कि भारत अपने कच्चे तेल का 80 प्रतिशत आयात करता है और इसका पेमेंट भी हमें डॉलर में करना होता है।
शेयर बाजार ने भी दिया झटका
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) ने बजट वाले दिन के अपने बंद 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 के लेवल पर ओपन हुआ और महज कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान ये इंडेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 76,774.05 के स्तर पर आ गया।
BSE Sensex की तरह NSE Nifty में भी खुलने के साथ ही बड़ी गिरावट देखी। NSE Nifty अपने पिछले बंद 23,482.15 की तुलना में टूटकर 23,319 के लेवल पर खुला था और देखते ही देखते ये भी 220 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 23,239.15 पर आ गया।
खबर लिखे जाने तक बाजार में कुछ रिकवरी जरूर देखने को मिली और दोपहर 12.25 बजे पर सेंसेक्स 502 अकं की गिरावट के साथ 77000 पर, तो निफ्टी 189 अंक फिसलकर 23,295 के लेवल पर कारोबार कर रही है।
US Tariff वॉर का शेयर बाजार पर असर !
शेयर बाजार में आई गिरावट के पीछे की वजह को अगर देखें, तो कहीं न कही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद से ही टैरिफ की पॉलिसी ने चिंता बढ़ाई है.
कनाडा, मेक्सिको एवं चीन पर टैरिफ लगाए जाने के बाद अब ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन (EU) पर टैरिफ लगाने की बात कह दी है। तो वहीं कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ पर
जवाबी कार्रवाई करते हुए 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का निर्णय किया है। अब इस Tariff War का असर ग्लोबल मार्केट्स के साथ ही साथ भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के रूप में देखने को मिल रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.