
Singrauli Madhya Pradesh
Singrauli Madhya Pradesh : सिंगरौली : सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के पोड़ीपाठ गांव के करीब दो चचेरे भाई-बहन की बनियाहु नदी में नहाते समय डूबने से दुखद मृत्यु हो गई।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। दोनों बच्चे शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिन्दुल जा रहे थे। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
चर्चा यह भी है की पोड़ीपाठ गांव के आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे, रोज़ की तरह सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिन्दुल में पढ़ने जा रहे थे। इसी बीच, बच्चों ने बनियाहु नदी में नहाने का निर्णय लिया।
Singrauli Madhya Pradesh
नदी में पानी कम था, लेकिन कक्षा 8वीं के छात्र राकेश साकेत (14 वर्ष) अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसकी चचेरी बहन खुशबू (14 वर्ष) भी पानी में कूद गई, लेकिन दोनों ही नदी में समा गए।
अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए गांव वालों को सूचना दी। लंघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दोपहर 12 बजे के आसपास दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।