
Share Market
Share Market: मुंबई: एशियाई और यूरोपीय बाजारों की तेजी तथा बैंकिंग-वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की इस महीने ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया। बेंचमार्क सेंसेक्स 575.45 अंक (0.70%) उछलकर 82,605.43 पर और निफ्टी 178.05 अंक (0.71%) चढ़कर 25,323.55 पर बंद हुआ। दिनभर सेंसेक्स 697 अंक तक चढ़ा।
Share Market: डॉलर के मुकाबले रुपया 75 पैसे मजबूत होकर 88.06 पर बंद हुआ, जो चार महीनों की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की सकारात्मक खबरों ने इसमें योगदान दिया।
Share Market: सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभकारी रहे। टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक नुकसान में रहे।
Share Market: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा कि दो दिन की गिरावट के बाद फेड के नरम रुख और वैश्विक संकेतों से बाजार मजबूत हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.18% गिरकर 62.28 डॉलर प्रति बैरल पर। एफआईआई ने मंगलवार को 1,508 करोड़ बेचे, डीआईआई ने 3,661 करोड़ खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 297 अंक गिरा था। यह तेजी आर्थिक सुधार का संकेत दे रही है।