
Share Market, शेयर बाजार
Share Market: नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 14 मई 2025 को शानदार शुरुआत की। मंगलवार को मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट देखी गई थी, लेकिन आज प्री-ओपन सेशन से ही बाजार ने रिकवरी की राह पकड़ी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई, जिसने निवेशकों में नया जोश भरा।
Share Market: सुबह 9:21 बजे बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बढ़ा। बीएसई सेंसेक्स, सेंसेक्स 401.81 अंक (0.50%) उछलकर 81,550.03 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 116.20 अंक (0.47%) चढ़कर 24,694.55 पर कारोबार करता दिखा। अदाणी ग्रुप के शेयर चमके, जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज 9:28 बजे 1.36% और अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.25% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
Share Market: खुदरा महंगाई दर में कमी ने बाजार को नई ऊर्जा दी। ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और पीएसई सेक्टरों में तेजी रही। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और एचयूएल टॉप लूजर्स थे।
Share Market: मंगलवार को सेंसेक्स 1,281 अंक (1.55%) टूटकर 81,148.22 और निफ्टी 346 अंक (1.39%) फिसलकर 24,578.35 पर बंद हुआ था। लेकिन आज बाजार ने शुरुआत से ही रिकवरी के मजबूत संकेत दिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.