
Sambhal violence: Wires connected to Delhi, accused Adnan arrested from Batla House.....
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में दिल्ली का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, हिंसा में शामिल दंगाई घटना के बाद दिल्ली में छिपे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने अदनान नाम के आरोपी को दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से गिरफ्तार किया है।
संभल हिंसा और दिल्ली कनेक्शन
संभल हिंसा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई, जिसमें पुलिस पर पथराव और फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि हिंसा के बाद कई आरोपी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छिपे हुए थे। दिल्ली के जामिया, ओखला, जाफराबाद और सीलमपुर इलाकों में छापेमारी की गई।
बाटला हाउस में छिपा था अदनान
पुलिस ने अदनान को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अदनान ने बताया कि हिंसा के बाद वह जामिया इलाके में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। पुलिस ने अदनान की गिरफ्तारी CCTV फुटेज के आधार पर की। अदनान का घर सांसद जियाउर्रहमान के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है।
दिल्ली से हिंसा भड़काने की कोशिश
पुलिस का दावा है कि दिल्ली से भी संभल हिंसा को भड़काने की कोशिश हुई। अदनान के अलावा पुलिस ने दिल्ली से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि अदनान हिंसा के दौरान अपने साथियों के साथ पुलिस पर पथराव और आगजनी में शामिल था।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
दिल्ली और संभल में हिंसा को लेकर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस अब उन लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है, जिन्होंने दंगाइयों को शरण दी थी। अदनान के बाकी साथी अभी भी फरार हो सकते हैं और पुलिस दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।
संभल हिंसा: क्या हुआ था
शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में भीड़ उग्र हो गई। पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने अश्रु गैस के गोले दागे और जवाबी कार्रवाई की। इस घटना के कई वीडियो फुटेज पुलिस को मिले हैं, जो जांच का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.