
Salman Bishnoi Case : लॉरेंस बिश्नोई यूपी में होता तो गोली लग जाती...किसने कहां ऐसा देखें वीडियो
Salman Bishnoi Case : हमेशा से अपने बयानों के जरिए चर्चाओं में रहने वाले मुजफ्फरनगर जनपद से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
जिसमें विक्रम सैनी ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई अगर यूपी में होता तो अब तक गोली लग जाती। साथ ही विक्रम सैनी ने चुटकी लेते हुए मीडिया से ये भी कहा कि तुम मुझे मरवाओगे क्या।
आपको बता दे कि आज मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लोक दल प्रत्याशी मितलेश पाल के कार्यालय का उद्घाटन था।
Salman Bishnoi Case
जिसमें खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मुझे पता ही नहीं मैंने फिल्म देखनी छोड़ दी मैंने यह सलमान जाने और बिश्नोई जाने मुझे क्या मतलब
है या पुलिस जाने भाई कहीं का हिंदू समाज मुझे मरवाओ क्या तुम मेरे पीछे और लगा दो उसको देखो यदि उत्तर प्रदेश में होता तो अब तक गोली लग जाती ठीक है ना अब वहां है तो वहां की पुलिस जाने।
Kaushambi News : सौरई गांव में डेंगू बुखार का कहर, 8 लोगों की मौत