
IPL छोड़कर पहुंचे दुबई, जय शाह की मौजूदगी में रोहित-सूर्या और हार्दिक ने क्राउन प्रिंस से की मुलाकात...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
IPL छोड़कर पहुंचे दुबई, जय शाह की मौजूदगी में रोहित-सूर्या और हार्दिक ने क्राउन प्रिंस से की मुलाकात...
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अगर आगामी मैचों में हार का सिलसिला जारी रहता है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। इस मुश्किल दौर में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दुबई चले गए, जिससे फैंस में सवाल उठने लगे कि इन तीनों खिलाड़ियों को दुबई क्यों जाना पड़ा?
दरअसल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या आईपीएल के बीच में ही दुबई पहुंचे, जहां उन्होंने दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की। शेख हमदान बिन मोहम्मद की कुल संपत्ति करीब 33,500 करोड़ रुपये है। इस दौरान उनके साथ आईसीसी के चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे। रोहित, सूर्या और हार्दिक इस मुलाकात के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आए। यह मुलाकात ना केवल भारत और यूएई के बीच कूटनीतिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण थी, बल्कि क्रिकेट की दृष्टि से भी अहम थी।
आपको याद दिला दें कि हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच दुबई में खेले थे, और वहां भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे थे। शेख हमदान बिन मोहम्मद को दुनिया भर में ‘फज़ा’ के नाम से भी जाना जाता है, और वह दुबई के क्राउन प्रिंस होने के साथ-साथ यूएई के रक्षा मंत्री भी हैं। हाल ही में उन्होंने भारत का दौरा किया था और 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
इस बीच, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर अब तक काफी खराब रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को अब तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, वह भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ। पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक था, और आईपीएल 2024 में टीम अंक तालिका के सबसे निचले पायदान पर रही थी।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.