
Rewa news : 2 बच्चों को नदी में लेकर कूदा पिता, डूबने से बाप-बेटे की मौत, बेटी की तलाश जारी
Rewa news : रीवा : रीवा में दो बच्चों को नदी में लेकर कूदा पिताः डूबने से पिता-पुत्र की मौत, बेटी की तलाश जारी; कर्ज के बोझ से था परेशान
रीवा में कर्ज में डूबे पिता ने दो बच्चों के साथ राजापुर पुल से टमस नदी में छलांग लगा दी। घटना सोहागी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल की है।
पुल के पर लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली। जिसके बाद नदी में छलांग लगाने की आशंका के आधार पर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सर्चिग शुरू की।
Rewa news
जहां युवक का शव 20 किलोमीटर दूर यूपी में बरामद हुआ। पिता के साथ नदी से एक बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाने वाले युवक अमर बहादुर मांझी के पिता राम निहोर के मुताबिक वह पैरा टोला छिवलहिया थाना सोहागी का रहने वाला है ।