Rewa News : रीवा : आप नेता ने किया युवती का अपहरणः ड्राइवर के मदद से छूटकर पुलिस तक पहुंची; पूर्व विस प्रत्याशी समेत तीन गिरफ्तार
रीवा में युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी आम आदमी पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी रह चुका है। जो 2018 विधानसभा चुनाव में रीवा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकाहै।
जानकारी के मुताबिक आप नेता चुनाव लड़ने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करता था। जो अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में आया था। आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि एकतरफा प्यार में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने एक युवती का अपहरण कर बंधक बना लिया और शादी का दबाव बना रहा था। ड्राइवर की मदद से युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस की पास पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
01 पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। घटना उस समय हुई जब युवती किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। उसी समय आरोपी गौरव वर्मा ने उसे सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर कार में बैठा लिया। गौरव वर्मा के साथ पहले युवती के काम किया था। गौरव उसे बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया।
वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना दिया। गौरव और उसके साथी खाना लेने बाहर गए थे। इस दौरान ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को छुड़ाया और उसे सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया। घर पहुंचते ही युवती ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई जिसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंचे।
गौरव वर्मा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहा है। दिल्ली में एक आईटी कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी करता था।
इस दौरान उसका रुख आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ने लगा। अरविंद केजरीवाल से नजदीकी बढ़ी और उसने नौकरी छोड़ दी।
रीवा विधानसभा क्षेत्र से उसे 2018 विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया। इस चुनाव में गौरव की जमानत जब्त हो गई। साथ ही चुनाव हारने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। गौरव पहले शादीशुदा था लेकिन चुनाव के बाद उसका तलाक हो गया था।
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में सनी साकेत और निखिल साकेत भी आरोपी बनाए गए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.