
RBI
RBI : नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (NESFB) के नाम और मुख्यालय में बदलाव को मंजूरी दे दी है। अब यह बैंक ‘फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही, बैंक का रजिस्टर्ड कार्यालय असम के गुवाहाटी से स्थानांतरित होकर कर्नाटक के बेंगलुरु में कर दिया गया है।
RBI : ग्राहकों की सेवाएं रहेंगी यथावत
बैंक ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव से ग्राहकों की मौजूदा सेवाओं या बैंकिंग सुविधा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूर्वोत्तर भारत में बैंक की शाखाएं पहले की तरह संचालित होती रहेंगी।
RBI : पुराने पासबुक और चेकबुक क्या अभी भी मान्य हैं
बैंक ने ग्राहकों की सबसे अहम चिंता को दूर करते हुए बताया है कि:
-
पुरानी चेकबुक और पासबुक फिलहाल मान्य रहेंगी।
-
ग्राहकों को धीरे-धीरे नए नाम और पते के साथ अपडेटेड दस्तावेजों (पासबुक, चेकबुक आदि) के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई है।
-
इन दस्तावेजों को लेने के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
RBI : बैंक ने दी ग्राहकों को यह सलाह
-
अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क कर नई पासबुक/चेकबुक प्राप्त करें।
-
बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज जैसे कि KYC, आधार, पते की जानकारी आदि अपडेट रखें।
-
ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर भी बैंक का नया नाम और विवरण जल्द ही प्रतिबिंबित होगा।
RBI : नाम बदलने के पीछे क्या है रणनीति
बैंक के प्रवक्ता के अनुसार, यह बदलाव फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की देशभर में विस्तार और ब्रांड मजबूत करने की योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है:
-
डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाना
-
वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
-
ग्राहकों को व्यापक और आधुनिक बैंकिंग अनुभव देना
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 thoughts on “RBI : भारतीय रिजर्व बैंक ने बदला इस बैंक का नाम, क्या अब बदलना होगा चेक और पासबुक…”