
Rajnandgaon News
Rajnandgaon News : राजनांदगांव : राजनंदगांव में स्टेशन रोड स्थित हरिओम ग्लास के मलिक कमल लहरवानी की जली हुई लाश सुबह-सुबह स्टेडियम के बाजू में संदिग्ध अवस्था में में मिली।
कमल की उम्र 35 साल बताई जा रही है परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कमल लहरवानी रोज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकलते थे और स्टेडियम के बाजू में स्थित गौशाला पिंजरा पोल के पास गाय को चारा खिलाते थे
और कुत्ते को ब्रेड बिस्किट खिलाते थे जब कमल लहरवानी मॉर्निंग वॉक के बाद नहीं लौटे तो उनके घर वालों ने उनकी खोज चालू की
तो कमल लहरवानी की लाश स्टेडियम के बाजू में जली हुई अवस्था में मिली है। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पुलिस जांच में लगी है
Bollywood News : फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ताल…जानें डेट