Raipur Chhattisgarh : रायपुर – बिजली के बढ़े दामों की वजह से लोगों में काफी गुस्सा है…. बिजली के बढ़े दामों के चलते छत्तीसगढ़ में कई छोटे बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए हैं…. बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ अब कारखानों के मालिक एकजुट हो गए हैं…
कारखानों के मालिकों ने आधी रात से अपने उद्योग धंधों को बंद कर दिया है…इसके तहत पहले चरण में लगभग 200 उद्योग आज रात 12:00 बजे से बंद हो गए है. इसके बाद भी
यदि सरकार नहीं मानी तो आने वाले समय में प्रदेश में संचालित ओर भी उद्योगों में शटडाउन किया जाएगा…. उद्योग बंद होने से मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है
Raipur Chhattisgarh
,क्या कहा मजदूरों ने उद्योग बंद होने को लेकर कीन्हे ठहराया जिम्मेदार देखिए आप भी देखिए,
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार पिछली सरकार की तो उद्योगो को 6.10 रुपये की दरों से बिजली दिया
जाता था… अब भाजपा की सरकार आने के बाद ये बिजली दरों में लगभग 25% की वृद्धि हुई है… अब बिजली दर बढ़कर 7.62 रूपए हो गई है… बाकि उत्पादक राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल दुर्गापुर डीवीसी में 4.91 रूपए की दरों से बिजली दी जाती है
Chhattisgarh News : निवृत्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की विदाई आज
… ओडिशा की बात करें तो वहां बिजली की दरें 4.75 रूपए हैं… झारखंड की बात करें तो वहां पर बिजली की दरें 6.55 रूपए है… जिंदल पार्क रायगढ़ की बात करें तो वहां बिजली की दर 5.09 रूपए है…. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर बिजली की दरें 7.62 रूपए प्रति यूनिट है…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.