Raas Garba 2024 Day 2 Live : मध्य भारत के सबसे बड़े रास गरबे का दूसरा दिन….ललित महल से देखें लाइव वीडियो

Raas Garba 2024 Day 2 Live : मध्य भारत के सबसे बड़े रास गरबे का दूसरा दिन....ललित महल से देखें लाइव वीडियो

Raas Garba 2024 Day 2 Live : रायपुर : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से चार दिवसीय छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा का आयोजन राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में आयोजित किया जा रहा है।

 रास गरबा के दूसरे दिन 6 अक्टूबर रविवार को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, विहिप नेता तरल मोदी, विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश प्रांत प्रचारक जितेंद्र चौबे, विश्व हिंदू परिषद रायपुर के उपाध्यक्ष योगेश सैनी, विश्व हिंदू परिषद रायपुर महानगर जिला मंत्री बंटी कटरे साथ आईएएस सोनमणि बोरा कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इससे पहले शनिवार शाम शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की ‘गरबी’ पूजा के बाद मध्यभारत के सबसे बड़े रास गरबा की शुरूआत हुई। ढोल की थाप पर थिरकती हजारों लोगों की भीड़ से पूरा पंडाल शक्ति स्वरूपा मां की भक्ति में डूब गया। देर रात तक गरबा में पंहुचने वाली भक्तों की कतार लगी रही। गरबा में देर रात तक भक्त जगदंबा भवानी आई मोरे अंगना भजन पर थिरकते हुए माता की भक्ति में झूमते रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल की विशेष प्रस्तुति होगी, जो गरबा की रौनक में चार चांद लगाएंगी। इसके साथ ही TORSHA SARKAR इंडियन आइडल फेम भी अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही अभिलाषा अग्रवाल मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशल इंडिया 2018 भी गरबा में शामिल हो रही हैं।

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: