
PM Modi Speech: घोटालों से बची रकम का हुआ जनता की सेवा में उपयोग - PM मोदी
नई दिल्ली : PM Modi Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले लाखों करोड़ रुपयों का घोटाला हो जाता था, लेकिन अब उन पैसों को जनता की सेवा में लगाया जा रहा है। उन्होंने यह बात राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कही। पीएम मोदी ने इशारों में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि अब घोटाले न होने के कारण लाखों करोड़ रुपए बचाए गए हैं, जो जनता की भलाई में काम आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उन बचत किए गए पैसों का इस्तेमाल शीश महल बनाने में नहीं किया, बल्कि देश के विकास के लिए किया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट 1 लाख 80 हजार करोड़ था, लेकिन अब यह बढ़कर 11 लाख करोड़ हो गया है। रोड, हाईवे, रेलवे और ग्राम सड़क निर्माण जैसे विकास कार्यों के लिए मजबूत नींव रखी गई है।
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गरीबी को परास्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया है। जब जमीन से जुड़े लोग इस काम को करते हैं, तो निश्चित रूप से बदलाव आता है।
प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए किए गए प्रयासों को सच्चे विकास के रूप में बताया और कहा कि हमने गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए असली काम किया है। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब एक गरीब को पक्की छत वाला घर मिलता है, तो उसका क्या महत्व होता है, यह वही समझ सकता है जिसने यह कठिनाई झेली हो। इसके साथ ही, उन्होंने महिलाओं को खुले में शौच जाने की समस्या का जिक्र किया और कहा कि हम उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.