
Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri : रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है। वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने बयान दिया कि “अगर धर्मांतरण होगा, तो संतो को पीड़ा होगी। सिर्फ सरकार के भरोसे धर्मांतरण रोकना संभव नहीं, समाज की जागरूकता भी जरूरी है।” धरमलाल कौशिक ने कहा, “हम पदयात्रा का स्वागत करते हैं। कांग्रेस केवल घड़ियाली आँसू बहा रही है और धर्मांतरण को प्रमोट करती है। पीड़ा उन्हें नहीं होनी चाहिए जिन्होंने इस पर कभी ठोस कदम नहीं उठाया।”
Pandit Dhirendra Shastri : भ्रष्टाचार पर कार्रवाई: SDM निलंबित
एक बड़ी कार्रवाई में सरकार ने निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर एक SDM को निलंबित कर दिया है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि “सच्चाई सामने आ रही है, इस योजना में बड़ा करप्शन हुआ है। राजस्व अधिकारी पहले ही निलंबित किया जा चुका है और आगे भी कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है।”
Pandit Dhirendra Shastri : महतारी वंदन योजना पर बयान
महतारी वंदन योजना की तीन महीनों की राशि महिलाओं को नहीं मिलने पर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए हैं। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा, “कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए। भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा किया और महिलाओं को लगातार राशि दी जा रही है। कांग्रेस को अब समझ ही नहीं आ रहा कि क्या बोलें।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.