
इस्लामाबाद। Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच विद्रोहियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान सेना बंधकों को रिहा करवाने के लिए कोशिश कर रही है। लेकिन खबर है कि ट्रेन के अंदर BLA के विद्रोही सुसाइड जैकेट पहन कर बैठे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों के बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। BLA ने यह भी धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब 16 विद्रोहियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है।
Pakistan Train Hijack: चारों ओर पहाड़ियां, सुरंग में कैद पूरी ट्रेन
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अबतक 155 बंधकों का रेस्क्यू कर लिया है। इस ऑपरेशन में बीएलए के 27 लड़ाके मारे जा चुके हैं। ट्रेन को टनल नंबर 8 में रोका गया। गाड़ी जैसे ही सुरंग में रुकी, बलोच आर्मी के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।
Pakistan Train Hijack: बोलन के जिला पुलिस अधिकारी राणा मुहम्मद दिलावर का इस मामले में कहना है कि यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जो सुरंगों से पटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि हाईजैक हुई ट्रेन इस समय बोलन दर्रे में खड़ी है। यह पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.