T20 World Cup
T20 World Cup: नई दिल्ली: आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ब्लैककैप्स ने अनुभव और मौजूदा फॉर्म का संतुलित संयोजन चुना है। तेज गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार सीनियर टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिला है। 31 वर्षीय डफी इस टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार किसी सीनियर वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।
न्यूजीलैंड की यह टीम कुल 1064 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखती है। कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी, जो अपने करियर का नौवां सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। जैकब डफी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वर्ष 2025 में उन्होंने 36 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 81 विकेट लेकर सर रिचर्ड हेडली का चार दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसने टीम चयन में उनकी दावेदारी मजबूत की।
तेज गेंदबाजी आक्रमण में डफी के साथ लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने शामिल हैं, जबकि जिमी नीशम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। स्पिन विभाग में ईश सोढ़ी के साथ माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे बहुमुखी खिलाड़ी मौजूद हैं। बल्लेबाजी में फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टिम सिफर्ट टीम की रीढ़ होंगे, वहीं सिफर्ट विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ब्लैककैप्स को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूएई और कनाडा के साथ रखा गया है। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
