
MP News : भैंस को बचाने के चक्कर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, 40 डिग्री गर्मी में लूट गईं लाखों का माल...
MP News : कटनी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुई एक घटना ने समाज और प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। छपरा गांव के पास एक शराब और बीयर से लदा ट्रक सड़क पर अचानक आई भैंस को बचाने की कोशिश में पलट गया। जहां एक ओर ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए घायलों की मदद की बजाय शराब और बीयर की बोतलें लूट लीं।
MP News : भैंस को बचाने में ट्रक पलटा
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से भोपाल के हजारीबाग की ओर जा रहा एक ट्रक शराब और बीयर से भरा हुआ था। जैसे ही ट्रक कटनी जिले के छपरा गांव के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर एक भैंस आ गई। ड्राइवर ने भैंस को बचाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक में लदी सैकड़ों शराब और बीयर की बोतलें सड़क पर बिखर गईं।
MP News : घायल छोड़ लूट में जुटे लोग
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शुरुआत में कुछ लोगों ने ड्राइवर और क्लीनर की मदद करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही ट्रक में शराब और बीयर की जानकारी हुई, स्थिति पूरी तरह बदल गई। लोग बोतलें और क्रेट्स लूटने में लग गए। किसी ने झोले में बोतलें भरीं तो किसी ने कंधे पर क्रेट उठाकर भागना शुरू कर दिया। 40 डिग्री तापमान की झुलसती गर्मी भी इस ‘लालच की लूट’ को नहीं रोक सकी।
इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP News : पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही सलीमनाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया की अगुवाई में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल ड्राइवर और क्लीनर को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आबकारी विभाग ने बची हुई शराब और बीयर को जब्त करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लाखों रुपये की शराब लूटी जा चुकी थी। शराब ठेकेदार ने बताया कि हादसे और लूट के चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
MP News : अज्ञात के खिलाफ FIR, वीडियो से पहचान जारी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे वीडियो में दिख रहे लोगों की जानकारी देकर पुलिस की मदद करें। थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने कहा, “हम दोषियों को किसी भी हाल में बख्शेंगे नहीं। यह केवल लूट नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.