
MP News: सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक, किसानों की मदद से लेकर औद्योगिक निवेश पर लिए बड़े फैसले...
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 24 मार्च 2025 को भोपाल में कैबिनेट की अहम बैठक की। इस बैठक में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की सहायता, औद्योगिक निवेश, वन्यजीव संरक्षण और पानी की व्यवस्था जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसले लिए गए।
किसानों को राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल की ओलावृष्टि से राज्य के 400 से अधिक गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके मद्देनजर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सर्वे करने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।
वन्यजीव संरक्षण पर जोर
पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी बड़े कदम उठाए गए। राज्य में दो नए टाइगर रिजर्व स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, ओमकारेश्वर में 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 26वां वन्यजीव अभयारण्य बनाने की योजना है। यह इलाका पूरी तरह निर्जन है और भविष्य में इसे टाइगर रिजर्व में तब्दील करने की तैयारी है।
GIS के नतीजे धरातल पर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के परिणामों पर बात करते हुए सीएम यादव ने कहा कि निवेश प्रस्ताव अब जमीन पर उतरने लगे हैं। 21 मार्च को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 18 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन हुआ, जिसमें मुरैना में 11, ग्वालियर में 7 और भिंड में 1 इकाई शामिल है। वहीं, 25 मार्च को उज्जैन संभाग में 25 इकाइयों का भूमि पूजन होगा, जिसमें उज्जैन जिले में 13 और अन्य स्थानों पर 12 इकाइयां शुरू होंगी। यह प्रक्रिया राज्य के अन्य संभागों में भी जारी रहेगी।
पानी की व्यवस्था पर फोकस
गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पीने के पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था करने और जानवरों-पक्षियों के लिए भी इंतजाम करने के निर्देश दिए।
विक्रम महोत्सव और सांस्कृतिक आयोजन
बैठक से पहले, सीएम ने विक्रमादित्य ध्वज और “भारत का नव वर्ष विक्रम संवत” नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने ऐलान किया कि 30 मार्च को गुड़ी पड़वा पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाएगा और मंत्रियों को अपने जिलों में आयोजनों में हिस्सा लेने को कहा। इसके अलावा, विक्रम महोत्सव के तहत 12, 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में विशेष कार्यक्रम होंगे, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और शासन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। यह नाटक मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी दिखाया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.