
MP News: रंगपंचमी पर निकली भव्य गेर, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा, हादसे में एक युवक की मौत...
इंदौर : MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी गेर उत्सव ने हजारों लोगों को आकर्षित किया, जहां देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी पर्यटक शामिल हुए। हालांकि, इस रंगारंग उत्सव के दौरान एक दुखद हादसा भी हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
MP News: गेर उत्सव में उमड़ी भीड़
इंदौर में रंगपंचमी के मौके पर ऐतिहासिक राजवाड़ा पर गेरों का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह 10 बजे से ही लोग राजवाड़ा पहुंचने लगे थे। इंदौर के मल्हारगंज टोरी कॉर्नर से गेर की शुरुआत हुई, जो शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए राजवाड़ा पहुंची। इस दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों के लोगों ने उत्सव में शिरकत की। खास बात यह रही कि इस साल 40 से अधिक एनआरआई भी इस रंगारंग कार्यक्रम का हिस्सा बने।
MP News: मुख्यमंत्री ने निरस्त किया कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा भी की है।
MP News: डेढ़ सौ साल पुरानी परंपरा
इंदौर में रंगपंचमी पर गेर निकालने की परंपरा करीब डेढ़ सौ साल पुरानी है। इसकी शुरुआत होलकर राजवंश के समय हुई थी, जब पहली बार बैलगाड़ी पर बड़ा सा ड्रम रखकर लोगों पर रंगीन पानी उड़ाने की परंपरा शुरू की गई थी। तब से लेकर आज तक यह परंपरा शहर की सांस्कृतिक पहचान बन गई है।
MP News: हादसे में गई युवक की जान
गेर के दौरान एक दुखद घटना भी घटी, जब रंग बरसाने वाला एक टैंकर राजवाड़ा पहुंचा, तभी एक युवक उसकी चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस की मदद से युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
MP News: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गेर में किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। 2,000 से अधिक पुलिस बल को गेर मार्ग पर तैनात किया गया था। इसके अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी गई।
इस रंगारंग उत्सव ने इंदौर की सांस्कृतिक विरासत को फिर से जीवंत कर दिया, लेकिन हादसे ने पूरे शहर को गमगीन भी कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.