
MP Monsoon Session:
MP Monsoon Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत नेताओं और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस का ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक गिरगिट का कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे और नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “सदन की परंपराएं बरकरार रहेंगी। बीजेपी ओबीसी वोट तो चाहती है, लेकिन उनका हक देने को तैयार नहीं। प्रदेश में किसानों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा, और आदिवासी व दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।”
दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
सदन में कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा के पूर्व सदस्यों और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी को याद किया गया। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और अन्य पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों के प्रति भी शोक व्यक्त किया गया।
सत्र की कार्यवाही स्थगित
श्रद्धांजलि सत्र के बाद विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मध्य प्रदेश विधानसभा का यह मानसून सत्र कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए अहम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में ओबीसी आरक्षण, किसानों के मुद्दे और अन्य सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर तीखी बहस की संभावना है।