
Moisturizer For Summer : क्या गर्मियों में स्किन को मॉइस्चराइजर करना जरूरी है? जानें...
Moisturizer For Summer : गर्मी का मौसम आते ही सेहत के साथ-साथ स्किन की देखभाल भी बेहद जरूरी हो जाती है। अक्सर लोग गर्मियों में मॉइस्चराइजर लगाना छोड़ देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस मौसम में त्वचा पहले से ही नम रहती है। लेकिन यह एक गलत धारणा है। स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गर्मियों में भी त्वचा को हाइड्रेटेड और स्वस्थ बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है।
गर्मियों में मॉइस्चराइजर लगाना क्यों जरूरी?
-
तेज धूप और UV किरणों से बचाव
गर्मियों में चिलचिलाती धूप और UV किरणें त्वचा का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में मॉइस्चराइजर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और स्किन को डैमेज होने से बचाता है। -
ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद
यह मानना गलत है कि ऑयली स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती। सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा में ऑयल बैलेंस बना रहता है और ज्यादा सीबम प्रोडक्शन को रोका जा सकता है, जिससे पिंपल्स की समस्या कम होती है। -
पसीना स्किन को ड्राई कर सकता है
पसीने के साथ शरीर से जरूरी नमी भी निकल जाती है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है। मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखता है और उसे ड्राईनेस से बचाता है। -
AC में रहने से स्किन हो सकती है रूखी
अगर आप दिनभर एयर कंडीशनर वाले माहौल में रहते हैं, तो आपकी स्किन धीरे-धीरे अपनी नमी खो सकती है। मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और वह हेल्दी दिखती है।
गर्मियों के लिए कौन सा मॉइस्चराइजर बेस्ट?
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्मियों में वॉटर-बेस्ड और जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है। ये हल्के होते हैं और स्किन को ज्यादा ऑयली या चिपचिपा नहीं बनाते। इसके अलावा, आप ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो स्किन पोर्स को बंद नहीं करते और मुंहासों से बचाव करते हैं।
अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो SPF 30 या उससे अधिक वाला मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रह सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.