Maa Vaishno Devi Dham : मां वैष्णो देवी धाम राघौगढ़ में चल रहा, 9 कुंडिया सत चंडी यज्ञ

Maa Vaishno Devi Dham : मां वैष्णो देवी धाम राघौगढ़ में चल रहा, 9 कुंडिया सत चंडी यज्ञ

Maa Vaishno Devi Dham : राघौगढ़ : मां वैष्णो देवी धाम राघौगढ़ में चल रहा 9 कुंडिया सत चंडी यज्ञ, सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु राघौगढ़ नगर में वैष्णो देवी धाम पर 9 कुंडिय सत चंडी यज्ञ चल रहा । जहां प्रतिदिन भारी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं । प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक व शाम 4:00 से 7:00 बजे तक हवन यज्ञ किया जा रहा है ।

Maa Vaishno Devi Dham : यज्ञ आचार्य वासुदेव पांडे द्वारा प्रतिदिन मंत्र उच्चारण कर विधि विधान से पूजा पाठ एवं हवन, यज्ञ करवाया जा रहा है । चैत्र नवरात्र के अवसर पर दूर दूर से लोग माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के लिए आते है । ऐसी मान्यता है की यहां पांच परिक्रमा लगाने से हर मन्नत पूरी होती है ।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami : नवरात्रि का आठवां दिन, मां महागौरी की होती है आराधना

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: