Lucknow AAP Party : एक तरफ आफत तो दूसरी तरफ राहत, आप पार्टी दफ़्तर में मनाया गया जश्न…जानें मामला

Lucknow AAP Party : एक तरफ आफत तो दूसरी तरफ राहत, आप पार्टी दफ़्तर में मनाया गया जश्न...जानें मामला

Lucknow AAP Party : लखनऊ : आम आदमी पार्टी को आफत के बीच एक राहत की खबर मिली है। दिल्ली के सत्ताधारी दल के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। बड़ी बात यह है कि ईडी ने भी संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया। संजय सिंह की रिहाई बुधवार तक संभव हो सकती है।

Lucknow AAP Party : आज राजधानी लखनऊ में आप कार्यालय पर संजय सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आए फ़ैसले पर सुने पड़े आप कार्यालय पर जश्न का माहौल दिखा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी, और अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए, आप कर्तकर्ताओं और संजय सिंह के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला।

लगातार मुश्किलों में घिर रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बड़ी राहत खबर आई है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) ने शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह के खिलाफ धन शोधन विरोधी कानून (PMLA) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

उसके बाद संजय सिंह ने अपने आवास के बाहर पोस्टर-बैनर लगवा देकर ईडी को चुनौती दी थी कि वो उसे गिरफ्तार करे। आखिरकार ईडी ने पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। WKT With Byte: आप कार्यालय लखनऊ आप कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: