
LPG Cylinder Prices Hike
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh and pan India
LPG Cylinder Prices Hike
नई दिल्ली: LPG Cylinder Prices Hike: आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है, क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह वृद्धि घरेलू उपभोक्ताओं और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों दोनों पर लागू होगी। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये में मिलेगा। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस सिलेंडर 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये का हो गया है। पुरी ने कहा कि यह फैसला तेल कंपनियों को गैस की कीमतों में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए लिया गया है।
नई दिल्ली – ₹853
कोलकाता – ₹879
मुंबई – ₹852.50
हैदराबाद – ₹905
इसके अलावा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भी 2 रुपये की वृद्धि की है। हालांकि, पुरी ने कहा कि इसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा, बल्कि यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को राहत देने के लिए की गई है।
हालांकि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर चुकी है, लेकिन तेल कंपनियों के पास 45 दिनों का स्टॉक 75 डॉलर प्रति बैरल की औसत कीमत पर है। जनवरी में यह कीमत 83 डॉलर थी। पुरी ने संकेत दिया कि अगर वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें और कम होती हैं, तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती संभव है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.