Kondagaon Crime News : कोंडागांव : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोहलापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां शाम घर की बाड़ी में एक युवक की गला कटी हुई लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है।
चोट अत्यधिक गहरा होने के कारण फिलहाल मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
कोंडागांव से फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुका है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है, पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत के असल कारण का पता लग पाएगा।
दरअसल मृतक अनिल मरकाम उम्र 28 वर्ष जो कि धान मिंजाई का काम करने अपने चाचा हलाल मरकाम के घर गया हुआ था। शाम तकरीबन 5 बजे वह पानी पीने के लिए घर की ओर गया।
काफी देर तक वापस न आने पर मृतक के छोटे भाई इंद्रजीत मण्डावी ढूढने के लिए घर की ओर गया। काफी देर तक ढूढते हुए वह घर की बाड़ी तक पहुंचा।
Kondagaon Crime News
जहां केले के पेड़ के नीचे उसने अपने भाई इंद्रजीत की लाश पड़ी हुई देखी। लाश देखते ही वह दौड़ कर वापस आया और घरवालों को घटना की सूचना दी। इस सम्बंध में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव के समीप हंसिया भी बरामद किया गया है। चूंकि घटना संदेहास्पद है 13th Asian Netball Championship : छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व, 13वीं एशियाई नेटबॉल चैंपियनशिप में बनाई जगह ऐसे में कोंडागांव से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी बुलाई गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत के असल कारण की पुष्टि हो पाएगी।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.