Kedar Kashyap Big Statement : मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Kedar Kashyap Big Statement : मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Kedar Kashyap Big Statement : रायपुर : मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा…कांग्रेस का संस्कार ही खराब है उनके जींस में यह हैं की यहां के लोगो का अपमान करें

Kedar Kashyap Big Statement : राष्ट्र की सबसे बड़े नेता दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक नेता का अपमान करें कांग्रेस की मानसिकता रही है और इस मानसिकता से भी निकल नहीं पा रहे हैं।

Kedar Kashyap Big Statement : कांग्रेस को सीधा सीधा दिख रहा है कि उनका हार सुनिश्चित है। बीजेपी की कार्यकर्ताओं का जिस तरीके से मनोबल बढ़ा है उसके कारण कांग्रेस अपने हर को पचा नहीं पा रही हैं

13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर के दंतेवाड़ा और बालोद जिले प्रवास पर रहेगें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेता राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल रहेगें

पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल हैं। कांग्रेस पार्टी में हताश है निराशा है और आपसी गुड़बाजी देखने को मिलती रहती हैं हार का ठिकरा किसके ऊपर डाला जाए यह कांग्रेस अभी से तलास रही हैं।

राम के आर्शीवाद को लेकर कहा की राम भगवान का आशीर्वाद सबको मिलेगा…राम मंदिर की स्थापना और धर्म के लिए जो लड़ता है उन्हें निश्चित तौर पर आशीर्वाद मिलता है।

आने वाले समय में परिणाम आने पर पता चलेगा जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए हैं उन्हें पूरा देश की जनता जानती हैं।

मंत्री केदार कश्यप का नक्सलवाद को लेकर कहा… नक्सलवाद पर हम लोगों का शुरू से प्रयास रहा है।कि वहां के लोग मुख्य धारा से जुड़े हम लोगों ने पहले ही आह्वान किया हैं की बुलेट छोड़कर बैलेट को अपनाए लोकतंत्र पर भरोसा करे उनके लिए रास्ते खुले हैं


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: