Job Fair UP Bareilly : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में आज और कल जॉब फेयर, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Job Fair UP Bareilly : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में आज और कल जॉब फेयर, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

शशांक राठौर

Job Fair UP Bareilly : बरेली : बरेली इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में होने वाली जॉब फेस्ट को लेकर कैम्प कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि पांच और 6 अप्रैल को बरेली जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा रोजगार इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में कराया जा रहा है

Job Fair UP Bareilly : इस जॉब फेस्ट में पांच हजार से ज्यादा प्लेसमेंट और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी दिये जाएंगे और 100 से अधिक कम्पनीज इंवेर्टिस कैंपस पहुंच रही है इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने एक सप्ताह पहले अपने रजिस्ट्रेशन खोले थे वही 20 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी को मिल चुके हैं

Job Fair UP Bareilly :वही आज रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है पांच और 6 अप्रैल को इन्वर्टिस में बीस से पच्चीस हजार लोग पहुंचने वाले हैं 100 से अधिक कम्पनीज कल आ रही है अमेज़न, फ्लिपकार्ट , मेदांता , टेक महेंद्र, टाटा जैसी 100 बड़ी कंपनी बरेली में पहली बार एक साथ इतनी सारी कम्पनीज एक साथ एक मैदान में बरेली वासियों के लिए होंगी

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कार्य निदेशक पार्थ गौतम ने कहा कि हर साल ये जॉब फेस्ट लगेगा इस बार अगर 100 कम्पनीज आयी है और अगली बार कोशिश रहेगी अगले साल 200 कंपनी बुलाये पांच हजार लोगों को कल जॉब आफर लेटर प्राप्त होंगे

जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वो भी इस रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं उन लोगो की भी एंट्री कराई जाएगी जॉब फेस्ट के लिए 20 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके है।

See also  Lok sabha Chunav 2024 : लोकतंत्र की स्थापना के लिए 5 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई गई...


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: