Israel Hezbollah War : इजराइल और लेबनान के बीच 8 दिनों से जंग जारी है…. इस जंग में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है…. वहीं, इजराइल ने हिजबुल्लाह की मिसाइल और ड्रोन यूनिट के कमांडरों को एयरस्ट्राइक में मार दिया है….
इसी बीच इजराइल में तैनात भारतीय सेना के एक जवान को गुरुवार सुबह एयर एंबुलेंस से भारत लाया गया है… रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिक का नाम हवलदार सुरेश आर है। वे बीते 30 दिनों से इजराइल के एक अस्पताल में भर्ती थे….
उन्हें सिर में चोटें आई हैं, जिसकी वजह से वो जगह और लोगों को पहचान नहीं पा रहे थे… चोट लगने की वजह साफ नहीं हुई है… वहीं सुरेश इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में शामिल थे… UNDOF एक शांति सेना मिशन है….
Raipur Breaking : मिर्ची पाउडर डालकर राजधानी में फिर चाकूबाजी
जिसका काम इजराइल और सीरिया के बीच संघर्ष विराम बनाए रखना तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव कम करने की कोशिश करना है…. गोलान हाइट्स के अलावा भारत के 900 जवान लेबनान में भी हैं… जिनका काम लेबनान और इजराइल के बीच शांति कायम रखना है….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.