
IPL 2025: जडेजा की वजह से अंपायर ने रोका मैच, फिर हुआ ये… देखें वीडियो
IPL 2025: स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी जिसने सभी का ध्यान खींचा। चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंपायर ने बल्लेबाजी शुरू करने से पहले ही रोक दिया, क्योंकि उनका बल्ला अंपायर के मानक बैट गेज टेस्ट में फेल हो गया।
IPL 2025: यह मैच के पांचवें ओवर में सामने आया, जब सैम करन के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज पर आए। वीडियो फुटेज के अनुसार, अंपायर ने मैदान पर बैट गेज का इस्तेमाल कर बल्ले की चौड़ाई और मोटाई जांची, जिसमें जडेजा का बल्ला मानकों पर खरा नहीं उतरा। इसके चलते अंपायर ने तुरंत उन्हें नया बल्ला मंगाने का इशारा किया। सीएसके डगआउट से तुरंत एक नया बल्ला भिजवाया गया, तब जाकर खेल आगे बढ़ सका।
IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और उनकी शुरुआत शानदार रही। चेन्नई का पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गिर गया, जिससे टीम दबाव में आ गई। रवींद्र जडेजा भी बल्ले की समस्या के बाद लय में नहीं दिखे और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए।
IPL 2025: बात करें दोनों टीमों के इस सीजन के प्रदर्शन की, तो चेन्नई और हैदराबाद दोनों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, जबकि हारने वाली टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। मौजूदा हालात को देखें तो चेन्नई इस मैच में कमजोर नजर आ रही है।
2 thoughts on “IPL 2025: जडेजा की वजह से अंपायर ने रोका मैच, फिर हुआ ये… देखें वीडियो”