
IND-PAK Ceasefire
IND-PAK Ceasefire: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में साम` सामान्य स्थिति लौट रही है। सीजफायर के बाद पाबंदियां हटने से बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में मंगलवार से नियमित गतिविधियां शुरू होंगी। सोमवार को इन जिलों में ब्लैकआउट नहीं हुआ, और प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिससे परीक्षाएं भी हो सकेंगी। छह दिन से बंद जोधपुर एयरपोर्ट मंगलवार से चालू होगा। बाड़मेर प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की।
IND-PAK Ceasefire: श्रीगंगानगर में सतर्कता बरकरार है। सोमवार को ब्लैकआउट लागू रहा और स्कूलों में अवकाश जारी है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे। रविवार रात लालगढ़ जाटान में धमाकों की आवाज और घमूड़वाली में पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं।
IND-PAK Ceasefire: झुंझुनूं के चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना, बुहाना, मंड्रेला और सुलताना में ड्रोन की सूचना पर सोमवार रात दो घंटे का ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसे बाद में हटा लिया गया। बीकानेर के खाजूवाला में बाजार खुला रहा, लेकिन बज्जू में प्रशासनिक देरी से बाजार बंद कराने की कोशिश हुई, जिसे जिला कलक्टर ने रुकवाया।
IND-PAK Ceasefire: बाड़मेर के गडरारोड में सोमवार सुबह ड्रोन दिखने पर सेना ने तीन फायर कर उसे नष्ट किया। ग्रामीणों ने धमाकों की आवाज सुनी। जालिपा में भी ड्रोन और धमाकों की बात सामने आई, लेकिन प्रशासन ने स्थिति सामान्य बताई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.