
Huge Fire in Firecracker Warehouse
Huge Fire in Firecracker Warehouse: नागपुर : नागपुर के महल इलाके में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जय कमल कॉम्प्लेक्स की चार मंजिला इमारत में स्थित पटाखा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में गिरीश खत्री (35) और विठ्ठल धोटे (25) की आग में झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गुणवंत नागपुरकर (28) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Huge Fire in Firecracker Warehouse: सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घनी आबादी और रिहायशी इमारत होने के कारण कई लोग फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में पटाखों के साथ-साथ हैलोजन लाइट्स और अन्य इलेक्ट्रिक सामान भी रखा गया था।
Huge Fire in Firecracker Warehouse: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने आग को जन्म दिया, जो कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम में फैल गई। धुएं और आग के कारण गिरीश और विठ्ठल बेहोश हो गए और समय पर बाहर न निकल पाने के कारण उनकी जान चली गई। चार दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरी इमारत को रात भर खाली कराया गया।
Huge Fire in Firecracker Warehouse: स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध पटाखा गोदाम की कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.