
Honey Singh Indore Concert: इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट विवादों में घिरा, बीच में रोका गया शो...
इंदौर। Honey Singh Indore Concert: मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह का इंदौर कॉन्सर्ट विवादों में फंस गया और बीच में ही रोक दिया गया। कॉन्सर्ट सिर्फ डेढ़ घंटे ही चला, जिससे दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई। आयोजकों से 50 लाख रुपए का एंटरटेनमेंट टैक्स मांगा गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 7.75 लाख रुपए ही जमा किए, जिसके चलते नगर निगम ने कॉन्सर्ट के दौरान साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।
नगर निगम ने जब्त किया 1 करोड़ का साउंड सिस्टम
इंदौर नगर निगम की टीम कॉन्सर्ट के दौरान ही पहुंच गई और टैक्स भुगतान न करने के कारण पूरा साउंड सिस्टम अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस वजह से कॉन्सर्ट को बीच में ही बंद करना पड़ा।
Honey Singh Indore Concert: टिकट बिक्री को लेकर भी विवाद
इंदौर के मेयर इन काउंसिल के सदस्य निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री से 3.28 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी, जिसके आधार पर 10% एंटरटेनमेंट टैक्स और एम्यूजमेंट टैक्स देना जरूरी था।
हालांकि, आयोजकों का दावा है कि सिर्फ 80 लाख रुपए की टिकट बिकी थी और कई टिकट कंप्लीमेंट्री पास के रूप में बांटी गई थीं, जिससे उन्हें नुकसान हुआ। पुलिस ने अब आयोजकों से सभी दस्तावेज मांगे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ विवादों में
हनी सिंह इस समय देशभर में ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लेकिन इंदौर में शो बीच में ही रुकने से दर्शकों में भारी गुस्सा है। इससे पहले दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भी विवादों में आ चुका है, और अब हनी सिंह का शो भी सुर्खियों में बना हुआ है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.