Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes : सीएम डॉ. मोहन यादव ने नव संवत्सर की प्रदेश वासियों को दी बधाई….

Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes

राकेश शर्मा

Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes : भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2081 पिंगल नव संवत्सर की प्रदेश वासियों को बधाई दी हैं। सीएम ने कहा शक्ति का यह पर्व है, नवरात्रि के पावन पर्व पर हम सब कामना करें।

Happy Hindu Nav Varsh 2024 Wishes : उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं।अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 2081 पिंगल नव संवत्सर की मेरी ओर से प्रदेश और देशवासियों को मंगलकामना, बधाई…विक्रम संवत का आज का दिन, नए वर्ष का पहला दिन हम सभी के जीवन में मंगल ही मंगल करे, ऐसी मैं कामना करता हूं।

हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बालाघाट आ रहे हैं। चुनाव अभियान में मोदी जी की उपस्थिति प्रदेश को नई ताकत, संबल, ऊर्जा देगी।

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि शक्ति का प्रताप है कि बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने घर से, लोकसभा क्षेत्र से नहीं निकल पा रहे हैं।

अपने क्षेत्र में ही सीमित हो गए हैं। बदलते दौर में जिस प्रकार से हमारे आदिवासी अंचल से राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को प्रधानमंत्री जी ने मौका दिया है। ऐसे उदाहरण से ही जनता में, सभी वर्गों में विश्वास खड़ा होता है।

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: