
Gwalior News : ऐतिहासिक किला जहां बड़ी संख्या में पर्यटक दीदार के लिए पहुंचते हैं...लेकिन अब यह सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है…
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया
Gwalior News : ग्वालियर का ऐतिहासिक किला जहां बड़ी संख्या में पर्यटक इसका दीदार करने पहुंचते हैं…लेकिन अब यह किला सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है…ताजा मामला एक युवती ने किले की दीवार से छलांग लगा दी.. जिससे उसकी मौत हो गई… घटना के पीछे छात्रा के दोस्त की दगाबाजी बताई जा रही है.. उधर परिजन उसकी हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लग रहे हैं..
Gwalior News : पहले झगड़ा हुआ और उसके बाद बॉयफ्रेंड ने छात्रा को धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई..पुलिस ने मार्ग कम कर जान शुरू करदी है.. अभी इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही…ग्वालियर का किला को सवारने का जिम्मा पर्यटन विभाग का है.. लेकिन यहां आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है…
Gwalior News : किले की दीवार चारों तरफ से टूटी हुई है.. ना तो यहां सुरक्षा के लिए कोई जालियां बनाई गई है और ना ही टूटी ही दीवारों को रिपेयर किया गया है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है…
2 से 3 महीने की बात की जाए तो अभी तक 12 घटनाएं सामने आ चुकी हैं… लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन और पर्यटक विभाग जगा नहीं है… और इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही….
यह पूरा घटनाक्रम पड़ाव थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने कई छात्र कॉलेज से गुस्से में किले पर पहुंची और अखिलेश की दीवाल से खुद कर उसने आत्महत्या कर ली है..
पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू करती है.. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी आए हैं जिनकी सत्यता की जांच पुलिस कर रही है..
तो वहीं छात्रा के परिजन का कहना है कि… छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों ने पहले उसको किले पर बुलाया इनमें आपस में विवाद हुआ.. फिर दोस्तों ने मिलकर किले की दीवार से धक्का दे दिया.. जिससे छात्रा की मौत हो गई… छात्रा के पिता केंद्रीय गृह मंत्रालय में. सुरक्षा अधिकारी है.. और वह दिल्ली में पदस्थ है.. पिता ग्वालियर पहुंचे हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है..
. पुलिस ने अभी दी आरोपियों को हिरासत में लिया है.. दो आरोपी अभी और भी फरार है.. इन पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए…
इस मामले में छात्र सृष्टि भदोरिया की दोस्ती आदित्य शर्मा से थी.. आदित्य शर्मा ने पहले सृष्टि को अपने प्यार के जाल मेंफसाया.. और फिर इस प्यार में दगाबाजी की.. दो माह पहले आदित्य ने दूसरी जगह चुपके से शादी करली…
इसी से नाराज होकर छात्र कॉलेज से सीधी किले पर पहुंची जहां पहले से आदित्य मौजूद था और इन दोनों में विवाद हुआ और विवाद की बात युवती ने किले की दीवार से छलांग लगा दी… जिससे उसकी मौत हो गई.. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.