
Gujarat High Court :
Gujarat High Court : अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील द्वारा कैमरे पर बीयर पीने की घटना सामने आने से न्यायपालिका में हड़कंप मच गया है। इस शर्मनाक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अधिवक्ता भास्कर तन्ना सुनवाई के दौरान हाथ में बीयर से भरा मग पकड़े और उसे पीते हुए साफ नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो 26 जून का बताया जा रहा है।
Gujarat High Court : यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब वर्चुअल कोर्ट सिस्टम को सुविधाजनक और समय बचाने वाला विकल्प माना जा रहा है। इससे पहले भी एक व्यक्ति के टॉयलेट से वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने का मामला सामने आया था, जिससे कोर्ट की गरिमा पर सवाल उठे थे। अब एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा इस तरह का अनुशासनहीन कृत्य अदालत की गंभीरता पर चोट करता दिख रहा है।
Gujarat High Court : गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान (Suo Motu Cognizance) लेते हुए भास्कर तन्ना के खिलाफ अवमानना की याचिका दर्ज की है। हाईकोर्ट ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता से अपेक्षा की जाती है कि वह कोर्ट की मर्यादा और अनुशासन बनाए रखे, लेकिन इस कृत्य ने पूरी न्यायिक प्रक्रिया को शर्मसार किया है।
Gujarat High Court : कोर्ट ने अपने तीखे रुख में टिप्पणी करते हुए कहा, यह अत्यंत शर्मनाक है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत की गरिमा का इस तरह उल्लंघन किया। उनका आचरण युवा वकीलों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
Gujarat High Court : इस कृत्य के चलते कोर्ट ने अधिवक्ता भास्कर तन्ना पर वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही, उनकी वकालत की उपाधि पर पुनर्विचार करने और इस मामले की पूरी जानकारी मुख्य न्यायाधीश को भेजने का निर्देश भी दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर इस मामले में आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।