
ENG vs IND:
ENG vs IND: नई दिल्ली: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम इस मैच में जोरदार वापसी की कोशिश में है। टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी ही पसंद करते।
ENG vs IND: भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन की जगह नीतीश रेड्डी, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। गिल ने बताया कि बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है, ताकि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में उनकी ताजगी बनी रहे। वहीं, कुलदीप यादव की जगह सुंदर को इसलिए चुना गया, क्योंकि पिछले मैच में निचला क्रम रन नहीं बना सका। सुंदर से बल्लेबाजी में गहराई की उम्मीद है।
ENG vs IND: मैच की शुरुआत में भारत को 15 रन पर पहला झटका लगा। नौवें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। पिछले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल इस बार नहीं चल सके। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, जबकि करुण नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
ENG vs IND: दोनो टीमों की प्लेइंग -11
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.