Gondwana Mahotsav : वाद्य यंत्रों की धुन पर गूंज उठा गोंडवाना महोत्सव...
रायपुर। Gondwana Mahotsav : राजधानी रायपुर का बीटीआई ग्राउंड वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा..वादन प्रतियोगिता में बच्चों ने कई वाद्य यंत्रों पर अपनी उंगलियां फेर कर लोगों को दंग कर दिया… दरअसलन बीटीआई ग्राउंड रायपुर में मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर से बीटीआई ग्राउंड में आयोजित 17 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है…
जिसका प्रायोजक एसईसीएल है मेले में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है… जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर बना भव्य गेट दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है…साथ ही देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां यहां मौजूद है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं… आयोजक बालेंद्र सिंह कुशवाहा, वैभव सिंह सिसोदिया और सौरभ सिंह सिसोदिया ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर

मेले का आयोजन किया गया है… वही हर साल रायपुर के कला प्रेमियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है…सोमवार से प्रतियोगिताए शुरू हो गई है…इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं… साथी अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं महिलाएं भी इसमें भाग ले सकती हैं

बच्चों ने इंस्ट्रूमेंट वदान कर जीता दिल
गोंडवाना महोत्सव मेले में प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है जहां बच्चे अपनी हुनर और टैलेंट दिखा रहे हैं जिसे दर्शक भी खूब सारा रहे हैं बच्चों ने विभिन्न इंस्ट्रूमेंट बजाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया इसमें शिवराज सिंह पटेल ने तबला वादन किया, पलाश पांडे ने पियानो बजाकर सभी का दिल जीत लिया साथ ही
भूपेश पंजवानी ने गिटार, इशिता विनय कुमार सिंथेसाइजर, रायना ने सिंथेसाइजर, मोक्ष ने पियानो, नचिकेत ने पियानो, नचिकेत मिश्रा ने पियानो रुद्रांश मिश्रा ने कीबोर्ड अहाना अग्रवाल ने पियानो बजाकर सभी का दिल जीत लिया….

हैंडमेड और हैंडलूम की वस्तुएं कर रही है आकर्षित
मेले में हर साल की तरह इस साल भी देश-प्रदेश के विभिन्न हस्तशिल्प, हैण्डलूम, ऑटोमोबाइल, फूड ज़ोन, घरेलू उपकरण, फर्नीचर, प्रॉपर्टी, रियल स्टेट, मनोरंजन, गॉरमेंट्स, ज्वेलरी और कई राज्यों की प्रदर्शनी लगी जिसमे भारी छूट मिल रही है… रायपुर में पहली बार 28 सीटर जॉइंट व्हील झूला, ड्रैगन, पैंथर और बच्चों के कई प्रकार के आकर्षण झूले भी मौजूद






