Goa Nightclub Fire
Goa Nightclub Fire: नई दिल्ली: गोवा के बागा स्थित ‘Birch by Romeo Lane’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि जहां एक ओर लोग संगीत की धुनों पर झूम रहे थे, वहीं कुछ ही क्षण बाद क्लब की छत पर आग की लपटें दिखने लगती हैं। कुछ सेकंड में ही धुआं फैल जाता है और माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है। इस भीषण हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
Goa Nightclub Fire: घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में सिलिंडर ब्लास्ट को आग का कारण माना जा रहा है, जबकि कुछ चश्मदीदों के अनुसार आग पहली मंजिल के डांस फ्लोर से शुरू हुई। वीडियो में एक महिला स्टेज पर डांस करती दिखती है, तभी ऊपर से चिंगारियां गिरने लगती हैं। ड्रम बजा रहा कलाकार खतरा भांपकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन देखते ही देखते पूरा क्लब धुएं से भर जाता है और लोग जान बचाने को दौड़ पड़ते हैं।
🇮🇳⚡ New Footage Emerges from Arpora, Goa.
A singer was performing when flames suddenly erupted from the roof. Shockingly, no visible fire safety equipment activated at the moment of the incident.
The performers and staff noticed the fire just in time and rushed to safety. pic.twitter.com/OOTwrXTCZa
— Osint World (@OsiOsint1) December 7, 2025
Goa Nightclub Fire: पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों में 14 स्टाफ और 4 पर्यटक शामिल हैं, जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया था। उन्होंने मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
Goa Nightclub Fire: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्लब के एंट्री-एग्जिट गेट बेहद संकरे थे और ग्राउंड फ्लोर पर वेंटिलेशन भी नहीं था, जिसके चलते कई लोग धुएं में फंस गए। वीकेंड होने के कारण क्लब में भारी भीड़ थी। स्थानीय सरपंच के अनुसार क्लब का निर्माण अवैध था और इसके खिलाफ शिकायत भी की गई थी, लेकिन आदेश पर रोक लगने से संचालन जारी रहा। अब यह सवाल उठ रहा है कि बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बाद भी क्लब कैसे चलता रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






