Gariaband Chhattisgarh : तेंदुए को ऑक्सीजन सिलेंडर लागाने और सीपीआर देने की तस्वीरे आई सामने

Gariaband Chhattisgarh

Gariaband Chhattisgarh : गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से तेंदुए को ऑक्सीजन सिलेंडर लागाने और सीपीआर देने की तस्वीरे सामने आई है….. दरसल गरियाबंद में तेंदुए की

जान बचाने रेस्क्यू अभियान चल रहा है नंदनवन से विशेष वन्य पशु चिकित्सा बुलाए गए हैं जो तेंदुए की उखड़ती सांस को वापस लाने पुरी जी जान लगाते नजर आ रहे हैं।………

बीती रात बंदर का शिकार करने के प्रयास में एक पेड़ पर चढ़े तेंदुए को साथ गुजर रहे बिजली के 11 केवी तार से करंट लगा और वह नीचे गिरकर घंटे कीचड़ युक्त पानी में पड़ा रहा

सुबह जब लोगों ने देखा और वन विभाग को बुलाया तब तक तीन में ही सांस उखड़ने के कगार पर थी अंतिम सांस ले रहे तेंदुए की जान बचाने तत्काल नंदनवन से डॉक्टर वर्मा को बुलाया गया

Gariaband Chhattisgarh :

जिन्होंने पहुंचते ही तेंदुए के हार्ड के ठीक से नहीं काम करने के चलते सीपीआर दिया जब स्थिति नहीं सुधरी तो सीधे उसके हाथ में इंजेक्शन लगाया गया और आनंद-खनन में पांडुका अस्पताल से मंगवा ठीक इंसान की तरह तेंदुए को ऑक्सीजन सिलेंडर चढ़ाया गया

ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई तेंदुए की जान बचाने लगभग 40 मिनट तक उसे सीपीआर अर्थात डॉक्टर द्वारा दबाकर फिर से धड़कन प्रारंभ करने का प्रयास किया गया और अंततः इसमें सफलता मिली और तेंदुए की स्थिति पहले

से अब काफी बेहतर है जो तेंदुआ स्वयं से सांस ठीक से नहीं ले पा रहा था अब कुछ सांस ले पा रहा है हालांकि चिकित्सकों ने यह भी बताया कि गिरने के चलते इसकी रन की हड्डी टूट चुकी है

See also  Chhattisgarh News : दोनो प्रदेश अध्यक्ष के लिए परीक्षा की घड़ी...पढ़े पूरी स्टोरी

Baba Mahakal : अर्धनारीश्वर रूप में बाबा महाकाल ने दिए भक्तो को दर्शन…..

जिससे भविष्य में इसे जंगल में छोड़ना काफी मुश्किल है मगर तेंदुए की जान बचाने के लिए जिस पर पड़ता से वन विभाग और वन्य जीव चिकित्सक ने रेस्क्यू अभियान चलाया वह देखने लायक था.


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: