
Election Commission of India : तीन गुना ज्यादा नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त
Election Commission of India : भारत के निर्वाचन आयोग ने अपने विशेष निगरानी और छापा अभियान में नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त सामान जब्त कर नया रिकार्ड बनाया है।
Election Commission of India : चुनाव प्रचार में धनबल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष निगरानी और छापा अभियान में उत्तराखंड से साढ़े 22 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त की।
Election Commission of India : 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बरामद राशि की तुलना में यह तीन गुना से भी अधिक है। एक तरह से इस बार नकदी जब्त करने के मामले में पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी पांचों लोकसभा सीटों पर प्रवर्तन टीमें, निगरानी दलों की तैनाती की हैं।
नई दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से पहले चरण के चुनाव के संबंध में जब्त की गई राशि के राज्य वार आंकड़े जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार हमने ज्यादा टीमें बनाईं।
आम जनता, कई विभाग, आयकर, आयकर का खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के परस्पर समन्वय और सहयोग से हम सख्ती के साथ कार्रवाई की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.