
Digital India Completes 10 Years
Digital India Completes 10 Years: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसे देश के सशक्तिकरण की ऐतिहासिक यात्रा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का जनआंदोलन बन चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत अब ‘इंडिया फर्स्ट’ से ‘इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
Digital India Completes 10 Years: एक दशक, जिसने देश की तस्वीर बदल दी
पीएम मोदी ने X और LinkedIn पर एक लेख साझा करते हुए कहा, “2014 में जब डिजिटल इंडिया की नींव रखी गई थी, तब यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि भारत जैसा विविधतापूर्ण देश टेक्नोलॉजी की शक्ति से खुद को इस हद तक बदल सकेगा। आज हम उस परिवर्तन के साक्षी हैं जिसने हर नागरिक के जीवन को छुआ है।”
Digital India Completes 10 Years: इंटरनेट, 5G और फाइबर ऑप्टिक्स से देश का नया नक्शा
प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में जहां केवल 25 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन थे, वहीं आज यह संख्या 97 करोड़ से अधिक हो चुकी है। देश के कोने-कोने तक 42 लाख किलोमीटर फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाई जा चुकी है — जो पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी के 11 गुना के बराबर है। 2 वर्षों में ही 4.81 लाख 5G बेस स्टेशन लगाकर भारत दुनिया के सबसे तेज़ नेटवर्क विस्तार करने वाले देशों में शामिल हो गया है।
Digital India Completes 10 Years: दुनिया को राह दिखाता भारत
भारत की डिजिटल रीढ़ ‘इंडिया स्टैक’ ने UPI जैसे प्लेटफॉर्म्स को सक्षम बनाया। आज दुनिया भर के सभी रीयल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शनों में 50% से अधिक लेन-देन भारत में होते हैं। DBT के जरिए 44 लाख करोड़ रुपये सीधे नागरिकों को ट्रांसफर किए गए हैं। इससे 3.48 लाख करोड़ रुपये की लीकेज रोकने में सफलता मिली है। स्वामित्व योजना के तहत 2.4 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी कार्ड जारी हुए और 6.47 लाख गांवों की डिजिटल मैपिंग की गई।
In 2015, PM @narendramodi launched Digital India to make technology accessible for all.
A decade later, India leads in real-time digital payments, has one of the fastest 5G rollouts, and is building future-ready tech like AI and semiconductors. Whether it’s a remote village or… pic.twitter.com/ECnF8YoRAs
— MyGovIndia (@mygovindia) July 1, 2025
Digital India Completes 10 Years: देश के विक्रेताओं को मिली नई उड़ान
ONDC ने 20 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन पूरे किए, जिनमें से अंतिम 10 करोड़ सिर्फ 6 महीनों में हुए। GeM (Government e-Marketplace) प्लेटफॉर्म पर 50 दिनों में 1 लाख करोड़ GMV दर्ज किया गया और इसमें 22 लाख विक्रेताओं ने भाग लिया।
Digital India Completes 10 Years: ग्लोबल रोल मॉडल बना भारत
CoWIN के ज़रिए 220 करोड़ से अधिक टीकाकरण सर्टिफिकेट्स जारी हुए। DigiLocker पर अब तक 775 करोड़ से अधिक डॉक्यूमेंट्स स्टोर हो चुके हैं। FASTag और PM-WANI जैसे प्लेटफॉर्म ने नागरिकों की जीवनशैली को स्मार्ट और आसान बनाया।
Digital India Completes 10 Years: भारत बना दुनिया का टॉप 3 स्टार्टअप हब
भारत अब 1.8 लाख से अधिक स्टार्टअप्स के साथ दुनिया के शीर्ष 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हो गया है। India AI Mission के तहत देश 34,000 GPUs को $1/GPU घंटे से कम कीमत पर उपलब्ध करा रहा है जो भारत को दुनिया का सबसे किफायती कंप्यूटिंग डेस्टिनेशन बना रहा है।
Digital India Completes 10 Years: अब डिजिटल इंडिया का दशक ग्लोबल लीडरशिप का होगा – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम एक ऐसे नए युग में प्रवेश कर रहे हैं जहां भारत केवल खुद के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए नवाचार और नेतृत्व का केंद्र बनेगा। डिजिटल इंडिया अब आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आधार है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.