
Dehradun Top News : वनाग्नि की घटनाओं में साल दर साल इजाफा
देहरादून अवनीश गुप्ता
Dehradun Top News : देहरादून : उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं साल दर साल बढ़ती जा रहीं हैं। गर्मियां शुरू होते ही आग की घटनाएं अधिक देखने को मिलती हैं…केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) के मुताबिक पहली नवंबर 2023 से पहली जनवरी 2024 के बीच उत्तराखंड में 1006 आग लगने की घटनाएं हुई हैं। पिछले साल की तुलना में, इसमें भारी वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि इससे पहले सालों में इसी अवधि के दौरान लगभग 556 आग लगने की घटनाएं हुई थी।

Dehradun Top News : साल 2024 की अगर बात करें तो उत्तराखंड में अब तक 150 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की जा चुकी है हालांकि बन विभाग बनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण करने और जन जागरूकता को लेकर लाख दावे कर रहा है लेकिन यह दावे सब हवा हवाई नजर आ रहे हैं क्योंकि अगर धरातल पर देखें तो आगजनी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ऐसे में प्रदेशभर में बन संपदा को भारी छति पहुंच रही है हर साल सैकड़ो हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो रहे हैं
वन विभाग के अधिकारियों की माने तो वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है इसके साथ ही जन जागरूकता अभियान पर भी फोकस किया जा रहा है ताकि गर्मियां शुरू होते ही वनाग्नि की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके,जिससे कि वन संपदा को सुरक्षित किया जाए,अपर मुख्य बन संरक्षक निशांत वर्मा ने कहा कि आगजनी की घटनाओं की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है ताकि ऐसी घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.