
Deepika Padukon
Deepika Padukone : मुंबई : बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों एक खास हॉलीवुड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में ब्रैड पिट की नई रेसिंग ड्रामा फिल्म ‘F1’ देखी और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सबका ध्यान खींचा। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर बेहद सिंपल लेकिन प्रभावशाली पोस्ट में लिखा – “ब्रैड पिट। बस।” इस तीन शब्दों वाले पोस्ट ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है, जिसे उनके फैंस और हॉलीवुड के चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं।
Deepika Padukone : फिल्म ‘F1’ में ब्रैड पिट की जबरदस्त वापसी
27 जून को रिलीज हुई ‘F1’ में ब्रैड पिट ने एक पूर्व रेसिंग चैंपियन सनी हेस की भूमिका निभाई है, जो एक लंबे ब्रेक के बाद रेस ट्रैक पर वापसी करता है। फिल्म को डायरेक्ट किया है जोसेफ कोसिंस्की ने, जो ‘Top Gun: Maverick’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में इमोशन, थ्रिल और स्पोर्ट्स का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। ब्रैड पिट के साथ इस फिल्म में डैमसन इदरिस, केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेंजीज और साराह नाइल्स जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए। खास तौर पर जेवियर बार्डेम की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिल रही है।
Deepika Padukone : हॉलीवुड से दीपिका का लगाव
दीपिका पादुकोण पहले भी अपने इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वह हॉलीवुड सिनेमा की बड़ी प्रशंसक हैं और उन कलाकारों से प्रेरणा लेती हैं जो उम्र या सीमाओं से परे जाकर खुद को हर बार नए सिरे से साबित करते हैं। ‘F1’ देखने के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया इसी जुड़ाव को दर्शाती है।
Deepika Padukone : वर्क फ्रंट पर व्यस्त दीपिका
हाल ही में मां बनी दीपिका अब अपने बेटी ‘दुआ’ के साथ नई जिंदगी का आनंद ले रही हैं, लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में भी कोई ढिलाई नहीं है। वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी रिलीज 2026 में तय है। साथ ही वह एक बिग बजट तेलुगू फिल्म ‘AA22xA6’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन होंगे। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के हिटमेकर एटली।